खबर सहारनपुर से
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की नशा तस्करो पर जबरदस्त कार्रवाई
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद,उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,उपनिरीक्षक वेदपाल एवम अमरीश कुमार ने पकड़ी 50 लाख रूपए की अवैध स्मेक
415 ग्राम अवैध स्मेक,6140 रूपए नकद एवम इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ एक महिला सहित 3 नशा तस्कर गिरफतार
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया जोरदार खुलासा
शहर से लेकर देहात तक इस समय नशा कारोबारियों पर पुलिस दबाकर शिकंजा कस जेल भेजने का काम कर रही है।कल शाम नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद,उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,उपनिरीक्षक अमरीश कुमार एवम वेदप्रकाश ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल अंकित भडाना,संजय सिंह,कांस्टेबल तरूण शर्मा,सचिन,तरुण,महिला पूजा निश्चल व अनू तोमर के साथ नूर बस्ती निवासी मुस्तफा के मकान पर चारों और से घेराबंदी करते हुए छापेमारी के दौरान 415 ग्राम अवैध स्मेक,जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है,6140 रूपए नकद एवम 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटो के साथ एक महिला नवाबों पत्नी मुस्तकीम सहित 3 नशा तस्करो मुस्तफा पुत्र गफ्फूर व भूरा उर्फ रईस तीनों ही निवासी नूर बस्ती को किया गिरफतार।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़