
खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर,थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह एवम थाना गागलहेडी प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ी अवैध चरस,220 ग्राम अवैध चरस के साथ नशा तस्कर गिरफतार
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी अवैध शराब,12 अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला नशा कारोबारी गिरफ्तार
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किए 2 वारंटी गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने भी किया,शराब के ठेके पर चोरी की घटना का जोरदार खुलासा,चोरी हुई 12 पेटी शराब,घटना में प्रयुक्त बाईक,औजार एवम नकदी बरामद
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी
नशा तस्करी करने वालो की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर जेल भेजने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक असगर अली ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नाला पटरी दर्पण सिनेमा के पास से एक चरस कारोबारी फिरोज पुत्र वजीर उर्फ कल्लू पहलवान निवासी दाउद सराय,हाल निवासी रसूलपुर थाना देहात कोतवाली को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राममेहर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान रायपुर ईदगाह के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शराब तस्कर नदीम पुत्र शमीम उर्फ झाबरा निवासी ग्राम रायपुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शेखपुरा चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए चोरी एवम धारा 125-3 सीआरपीसी के मामले के 2 शातिर वारंटियों किशोर उर्फ मोटा पुत्र अमरनाथ निवासी शेखपुरा कदीम एवम राजू पुत्र श्यामलाल निवासी हलालपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार,नीरज कुमार एवम अशोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए गांव दूधला के देशी शराब के ठेके में हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों सचिन पुत्र पप्पू कलालहटी,मोमीन पुत्र मोहसीन,आस मौहम्मद पुत्र मोहसीन एवम मनीष पुत्र संतुराम तीनों ही निवासी ग्राम मुन्डेट खादर थाना भवन जनपद शामली को किया गिरफतार।जिनके कब्जे मौके से,चोरी की हुई 12 पेटी शराब,चोरी की घटना में प्रयुक्त बाईक,हथौड़ा,सब्बल,छैनी एवम 15000 रूपए नकद किए बरामद।दिसम्बर माह 2024 में हुई शराब के ठेके पर हुई इस चोरी के मामले के बाद चोरों की तलाश मे पुलिस की दबिशे लगातार चल रही थी।जिन्हें काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह एवम प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी रोहित यादव पुत्र रणतेस यादव निवासी ग्राम नागल अहीर को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़