एंकर:उज्जैन आगर रोड स्थित गांधी नगर निवासी महेश पिता राधेश्याम अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता लेकर बताया कि 3 अक्टूबर 2020 को 3 लाख रुपये उधार पूजा श्रीवास्तव से लिये थे। में मूल एवं ब्याज सहित 5 लाख 30 हजार रूपये लौटा चुका हुं। ब्याजखोर महिला द्वारा न केवल दबाव बनाया जा रहा है बल्कि गुंडों के द्वारा धमकाया भी जा रहा है। जिससे में और मेरा पूरा परिवार खौफजदा है। पीड़ित महेश के मुताबिक पूजा द्वारा मुझे लगातार परेशान कर रहे है व जान से मारने धमकी दे रहा है। मेने 3 लाख रुपये उधार ब्याज पर लिए थे। जिसके एवज में उसने 8 चेक व 10 कोरे स्टाम्प लिए थे। पीड़ित ने बताया कि मैने ब्याज व मूल सहित 5 लाख 30 हजार रुपये पूजा श्रीवास्तव को अभी तक दे चुका हूं। अब मेरे से ओर पूजा द्वारा 2 लाख की मांग की जा रही है। नही देने पर चेक व स्टाम्प नही दिए जा रहे है। और आये घर आकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे में ओर मेरा परिवार भयभीत है। पीडित ने बताया कि मैने चिमनगंज पुलिस को शिकायत भी की है। लेकिन पुलिस मेरी सुनवाई नही कर रही है। जिससे वे आये मुझे व मेरे परिवार की जान से मारने की धमकी दे रहे। सूदखोर पूजा से परेशान होकर दो दिन पूर्व भी एक ऑटो चालक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी पीड़ा सुनाई थी। जिस पुलिस नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की थी।
विशाल जैन जिला ब्यूरो
बाईट——महेश अग्रवाल पीडित