माया राम के घर मिलने पहुंचे सांसद राज्य वर्धन राठौर

 नारायणपुर – इन्डियन टीवी न्यूज, पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौर एवं सांसद जयपुर ग्रामीण परिवार के सदस्य, बानसूर निवासी श्री मायाराम गुर्जर के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की आपको बता दें कि माया राम बतौर Railway Protection Force कर्मी, पश्चिम बंगाल चुनाव में Election Duty पर थे।
वहां, वे अपने एक साथी के साथ, दुर्घटनावश नदी के तेज़ बहाव में बह गये। उनकी तलाश जरूरी थी, इसलिए माननीय राज्यपाल जी से इस विषय पर बात की। NDRF के उच्च-अधिकारियों से संपर्क साधा और disaster force के गोताखोरों ने तलाश शुरू की।
मायाराम जी के साथी को बचा लिया गया लेकिन, उनका कोई पता नहीं चल पाया। महीने से ऊपर हो गया है। तलाश अभी भी जारी है।
होनी को कोई नहीं टाल सकता लेकिन, हम मायाराम जी के परिवार की इस असहनीय दुःख की घड़ी में कुछ मदद जरूर कर सकते हैं।
इसलिए, मैंने रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी से बात की, ताकि मायाराम जी के परिवार को Leave encashment, insurance और provisional pension की जो भी आर्थिक मदद हो, मिल सके।
माया राम जी की धर्मपत्नी को नौकरी मिले, इसके लिए भी मैं प्रयासरत हूँ।


कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

विक्रम सिंह मीना ब्यूरो चीफ जयपुर ग्रामीण

Leave a Comment