भजन सम्राट मुकेश दीक्षित सहारनपुर वाले की अपील

भजन सम्राट मुकेश दीक्षित सहारनपुर वाले की अपील

मां सरस्वती की जय हो

बसंत पंचमी पर्व पर चाइनीज़ मांझा बेचने वालो लोगो से अपील व बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सहारनपुरआप सभी सम्मानित साथी ,लोगों से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने से रोके क्योंकि किसी की बेटी ,बेटा ,भाई, बहन ,मां, बाप काम पर जाने के लिए घर से निकलते हैं कल 2 फरवरी बसंत पंचमी पर्व है आप अपनी बाइक पर बच्चों को आगे ना बिठाए और गाड़ी धीरे चलाएं पतंग एवं धागा (डोरी) से सावधान रहें, और बचकर चले, इस बात को समझे ऐसा हमारे साथ भी हो सकता है दुकानदार तो अपने फायदे के लिए बेच सकता है लेकिन हम और आप तो अपने-अपने बच्चों को रोक सकते हैं देखिए यह केवल पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है हम सब का भी फर्ज बनता है कि अपने-अपने क्षेत्र में ना ही बिक्री होने दे, ना ही खरीदारी ,अगर कोई बिक्री करता है तो अपने क्षेत्र के थाने में सूचना जरूर करें ऐसा करने से हम कहीं ना कहीं अपने परिवार के साथ-साथ और परिवारों की भी सुरक्षा करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं क्योंकि जो इस चाइनीज मांझे की चपेट में आया है कहीं जगह पर मृत्यु भी हुई है उसके घर वालों पर क्या बीतती है

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

15:59