राजस्थान में करौली जिले के आस्था धाम कैला देवी में अग्रवाल समाज की तरफ से पूर्व की भांति इस वर्ष कैला माता को 15वी पोशाक धारण करवाई गई एवं दिनांक 2-02-2025 को 56 भोग ,फूल बंगला , जागरण व झंडा चढ़ाया एवं भंडारे का आयोजन रखा गया जिसमें कन्या लांगूरा व आसपास के गांव वालों को निमंत्रण दिया गया इसमें अग्रवाल समाज के समस्त कार्यकर्ता अध्यक्ष गोपाल जिंदल .कैलाश प्रधान. उप प्रधान मनोज गोयल .पूर्व सरपंच हरिप्रसाद गुप्ता. लखनलाल मित्तल .दिनेश मटोली .दयानंद मित्तल .ब्रह्मानंद गोयल. संतोष मित्तल एवं अग्रवाल समाज के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे |
Name : Naresh Jatav
Post : District Reporter
Place : Kailadevi, Karauli