कस्बे में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग बना मूकदर्शक
• अवैध अस्पतालों पर होगी कार्रवाई- सीएमओ
दुद्धी सोनभद्र। कस्बे में अवैध अस्पतालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अस्पतालों के बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन और बिना योग्य डॉक्टरों के ही अस्पताल संचालित हो रहे हैं। सीएमओ सोनभद्र ने पुष्टि की है कि कस्बे में करीब छः अस्पताल ही रजिस्टर्ड हैं, बाकी सभी अवैध रूप से चल रहे हैं और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सूत्रों की मानें तो अस्पताल के संचालक ने नाम बदलकर नया अस्पताल खोल लिया है और बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालन कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है।
इसके अलावा कस्बे में बिना किसी अधिकृत चिकित्सक के विभा अस्पताल समेत कई अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अनक्वालिफाइड झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे मरीजों की जान दांव पर लगाई जा रही है। यहां हर दिन अस्पतालों में ऑपरेशन डिलीवरी आदि की जा रही हैं और उनसे मोटे रकम वसूल किया जा रहे हैं। स्थिति यह है कि इलाज के लिए आए मरीजों की असमय मौतें हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है।
दुद्धी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के लोग शिक्षा के अभाव के कारण इन झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में आ जाते हैं। अस्पताल संचालक इनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें इलाज के नाम पर आर्थिक रूप से लूट रहे हैं और गलत इलाज देकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कस्बे में न सिर्फ अवैध अस्पताल बल्कि बिना किसी लाइसेंस के पैथोलॉजी समेत कई अन्य पैथोलॉजी सेंटर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। आरोप है कि सीएचसी दुद्धी के कुछ डॉक्टरों की मिलीभगत से ये पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। सीएमओ सोनभद्र ने भरोसा दिया है कि जल्द ही सभी अवैध अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की मौत लगातार हो रहा है उसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मौन है। अस्पताल संचालक ऑपरेशन जांच के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली मरीज से कर रहे हैं। यहां अस्पताल का अवैध धंधा सा हो गया है।
दुद्धी के रजिस्टर्ड अस्पतालों की बात करे तो जिसमें प्रसाद कुंवर , हर्षित,नोवा ,शिवा,जीवन कृति ,केयर आदि हॉस्पिटल शामिल है इसके अलावा बाकी सभी अस्पतालों की जांच कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह