कोतवाली नगर एवम थाना चिलकाना पुलिस की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

कोतवाली नगर एवम थाना चिलकाना पुलिस की नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई

कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम एवम थाना चिलकाना इंस्पेक्टर कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को मिली जबरदस्त कामयाबी

नगर कोतवाली एवम थाना चिलकाना पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा,बेहिसाब नशीली गोलियां,इंजेक्शन एवम नशीले‌ केप्सूलो के साथ,नशे का सोदागर गिरफ्तार

कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक व नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,शिवम चौधरी एवम चिलकाना के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार,राजकुमार सारन तथा महिला उपनिरीक्षक रश्मि ने देर रात राधा विहार कालोनी से पकडा नशा कारोबारी

जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया

कल शाम कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम एवम थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने,किया नशीली दवाईयो की तस्करी करने वाले का भंडाफोड़।बेहिसाब नशीले इंजेक्शन,केप्सूल एवम नशीली गोलियो के साथ नशे का सोदागर गिरफ्तार।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि कल देर रात थाना चिलकाना इंस्पेक्टर कपिल देव को सूचना मिली थी,कि एक नशे का सोदागर नवीन सैनी पुत्र रामपाल सैनी निवासी अब्दुल्लापुर अहाड़ी थाना चिलकाना बेइंतहा नशीली दवाइयों की तस्करी करता है,तथा आज ही रात को यह नशा तस्कर नशीली दवाइयों का जखीरा लेने सहारनपुर गया है,रात को ही इंस्पेक्टर चिलकाना कपिल देव ने एक पुलिस टीम को इस नशा तस्कर के पीछे लगा दी व इस नशा तस्कर की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को भी दी गई।देर रात लगभग 1,30 बजे जैसे ही यह नशा कारोबारी राधा विहार कालोनी स्थित एक घर में घुसा तो दोनों थानों की पुलिस ने इस मकान की चारों और से घेराबंदी करते हुए इस नशा कारोबारी नवीन सैनी पुत्र रामपाल सैनी को पकड़ लिया।जहां पर बेहिसाब नशीली दवाइयों का जखीरा देख दोनो थानो‌ की पुलिस टीमो के भी होश फाख्ता हो गए।पुलिस को मोके से 62,400 नशीले कैप्सूल,4100 नशीले इंजेक्शन एवम 6600 नशीली गोलियां मिली।इस नशे के सौदागर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,उपनिरीक्षक शिवम् चौधरी,हेड कांस्टेबल विपिन मान,कांस्टेबल प्रदीप शर्मा एवम थाना चिलकाना के उपनिरीक्षक नरेश कुमार, राजकुमार सारन,महिला उपनिरीक्षक रश्मि,हेड कांस्टेबल तरूण कुमार एवम कांस्टेबल अनुज राणा शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment