मेसर्स ओरियेन्ट माइकोएब्रेसिव लिमिटेड का सचिव करेंगे गहनता से जांच- प्रकाश श्रीवास्तव 

मेसर्स ओरियेन्ट माइकोएब्रेसिव लिमिटेड का सचिव करेंगे गहनता से जांच- प्रकाश श्रीवास्तव

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के सदस्य सचिव को उक्त प्राधिकरण कि जांच

का दिए आदेश- डॉ. ए. सेंथिल वेल

 

क्लोरीनेटेड पैराफिन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और सोडियम हाइपोक्लोराइट के निर्माण में शामिल है- अभिषेक चौबे

 

उत्पादन और भंडारण के दौरान, रिहंद जलाशय में बहा रही है भूजल प्रदूषित होने से गंभीर पर्यावरण प्रदूषण हो रहा- विवेक पाण्डेय

 

सोनभद्र। थाना पिपरी अंतर्गत मेसर्स ओरियेन्ट माइकोएब्रेसिव लिमिटेड, ग्राम-लभरी, पोस्ट-बैरीपान, तहसील- दुद्धी, जनपद- सोनभद्र (उ०प्र०) के जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 यथासंशोधित एवं वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 यथासंशोधित में निहित प्राविधानों का अनुपालन किये जाने को लेकर विवेक कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता ने एन.जी.टी. नई दिल्ली के समक्ष वाद किए दाखिल।

गौरतलब है कि क्रमांक-03 कोर्ट नंबर-1 राष्ट्रीय हरित अधिकरण की मुख्य पीठ, नई दिल्ली के समक्ष मूल आवेदन संख्या 30/2025 विवेक कुमार पाण्डेय (आवेदक) बनाम

भारत संघ एवं अन्य। (प्रतिवादी) सुनवाई की तिथि: 28.01.2025 कोरम: माननीय न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष माननीय डॉ. ए. सेंथिल वेल, विशेषज्ञ सदस्य। विवेक कुमार पाण्डेय के अधिवक्ता अभिषेक कुमार चौबे ने बहस किया। जिसमें आदेश पारित हुआ कि इस मूल आवेदन में आवेदक की दलील यह है कि प्रतिवादी संख्या 9, मेसर्स ओरिएंट माइक्रो एब्रेसिव लिमिटेड की पिपरी रेनुकूट, जिला सोनभद्र में एक इकाई है और यह क्लोरीनेटेड पैराफिन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और सोडियम हाइपोक्लोराइट के निर्माण में शामिल है। आवेदक ने ओए में यह दलील भी दी है कि उत्पादन और भंडारण के दौरान, इकाई अपने अवशेषों को वन क्षेत्र के साथ-साथ रिहंद जलाशय में बहा रही है, जिससे भूजल प्रदूषित होने से गंभीर पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। आवेदक के विद्वान अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने 19.04.2023 (पृष्ठ 107) और 02.07.2024 (पृष्ठ 111) तथा 17.08.2022 (पृष्ठ 102) की शिकायतों का हवाला दिया है। आवेदक के विद्वान अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने प्रतिवादी संख्या 9 द्वारा पर्यावरण मानदंडों के उल्लंघन के विवरण का खुलासा करते हुए तथा सहायक सामग्री संलग्न करते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के सदस्य सचिव को एक व्यापक शिकायत दायर करने की स्वतंत्रता मांगी है तथा उक्त प्राधिकरण को शिकायत पर विचार करने का निर्देश देने की मांग की है। इसलिए, हम आवेदक को सहायक सामग्री के साथ एक विस्तृत, व्यापक शिकायत यूपीपीसीबी के सदस्य सचिव को दायर करने की अनुमति देते हुए ओए का निपटारा करते हैं, जो इसे प्राप्त होने पर आवेदक की शिकायत पर विधिवत विचार करेंगे तथा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का शीघ्रता से पालन करते हुए उचित उपचारात्मक उपाय करेंगे। प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ. ए. सेंथिल वेल, विशेषज्ञ सदस्य 28 जनवरी, 2025 मूल आवेदन संख्या 30/2025 में आदेश पारित किए कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के सदस्य सचिव को उक्त प्राधिकरण कि जांच करने का आदेश दिए।

Leave a Comment