उरई(जालौन):
उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने चलाया अवैध मौरम परिवहन के खिलाफ अभियान:
बिना प्रपत्र के मौरम का अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रकों को पकड़कर किया सीज। प्रशासन की कार्यवाही के बाद मचा हड़कंप लोकेशन माफिया भूमिगत ।
कालपी(जालौन) मौरम का अवैध परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है प्रशासन की सख्ती के बाद भी अक्सर पकड़े जा रहे हैं बिना प्रपत्र के ट्रकों का सिलसिला जारी है उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त चैकिंग के दौरान मंगलवार को दो ट्रकों को पकड़कर सीज किया गया तथा पुलिस सुरक्षा में गल्ला मंडी कालपी में खड़ा कराया गया। कालपी,आटा व कदौरा लोकेशन माफियाओं का बड़ा हब है तथा प्रशासन के सख्त रवैया के चलते ओवरलोड अवैध मौरम परिवहन ढुलाई का काम रूकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार की देर शाम उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने जोल्हूपुर मोड़ में संघन चैकिंग अभियान चलाकर बिना प्रपत्र के मौरम परिवहन का कार्य कर रहें दो ट्रकों को पकड़कर सीज किया तथा पुलिस सुरक्षा में कालपी गल्ला मंडी में खड़ा कराया गया।प्रशासन की इस कार्यवाही से एक बार फिर हड़कंप मचा है।वही बीते दिनों लोकेशन माफियाओं के पकड़े जाने के बाद तमाम भूमिगत है। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो अवैध मौरम ढुलाई व लोकेशन माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.
