2 महीने में रेत माफियाओं के द्वारा मुरैना एसडीओ श्रद्धा पांडरे पर हुआ 8 बार हमला उसके बावजूद भी रेत माफियाओं पर लगातार कर रही है कार्यवाही मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ थाना से 1 किलोमीटर दूरी पर 100 से अधिक माफियाओं ने फोरेस्ट टीम पर किया हमला मुरैना एसडीओ श्रद्धा पांडरे को खबर मिली कि देवगढ़ थाने के अंतर्गत 1 किलोमीटर दूरी पर रेत का कारोबार बिना डर के चल रहा है एसडीओ श्रद्धा पांडरे अपने उड़नदस्ता से खबर मिलते ही गस्त पर निकल पड़ी जैसे ही माफियाओं को उनके आने की खबर मिली तो उन्होंने रेत से भरे ट्रैक्टरों को निकालने एवं एसडीओ श्रद्धा पांडरे पर हमला करने के लिए 100 से अधिक लोगों ने मिलकर उनकी टीम पर हमला बोल दिया हमले में एसएएफ जवान मुकेश सेन घायल हो गए श्रद्धा पांडरे ने जब पुलिस प्रशासन से मदद मांगी तो पुलिस प्रशासन ने मदद देने से मुकर गया इससे ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन भी रेत माफियाओं से मिला हुआ है अगर ऐसे ही चलता रहा तो माफियाओं का हौसला और बुलंद होता जाएगा एवं वे लोग किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों से नहीं डरेंगे इसमें या तो कोई राजनीति चाल है या यह लोग पैसे के दम पर यह कारोबार करते हैं इन पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए अब देखते हैं प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है।
मुरैना जिले से ब्यूरो चीफ शैलेंद्र सिंह की रिपोर्ट