
बहराइच रिपोर्ट/केदार नाथ कुशवाहा
दिनांक 20 अप्रैल बहराइच विकासखंड मिहिनपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर में स्थित जे एस एकेडमी विद्यालय पिछले 10 वर्षों से संचालित है जब भी मौका मिला है इस विद्यालय के बच्चों ने हर एक क्षेत्र में अपना लोहा मानवाया है चाहे सांसद खेल प्रति स्पर्धा हो ब्लॉक स्तरीय हो या जिला स्तरीय पूर्व में इस विद्यालय की बच्ची नेहा मौर्य ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र से कक्षा 10 में 93.5 परसेंट नंबर लाकर पुरस्कृत हो चुकी है इस वर्ष राजू पुत्र बृजमोहन निवासी गंगापुर मंडी मिहींपुरवा कक्षा 10 में 95% और हिमांशु पुत्र मदन लाल निवासी गंगापुर मंडी मिहींपुरवा कक्षा 10 में 92.5% अंक लाकर अपने परिवार अपने स्कूल तथा अपने समाज का नाम रोशन किया है