खबर सहारनपुर से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन प्रधानाध्यापक,17 शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण.
सहारनपुर:बेसिक शिक्षा विभाग के जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने पिछले महीने विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच की. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल को प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अलग-अलग ब्लॉक के विद्यालयों में पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। जांच में तीन प्रधानाध्यापक, 17 सहायक अध्यापक, 17 अनुदेश और 45 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इन सभी का वेतन और मानदेय काटा गया। साथ ही कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़