आज दिनांक 06 फरवरी 2025को मुख्य कार्यपालन अधिकारी

आज दिनांक 06 फरवरी 2025को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ग्वालियर के द्वारा आज सुबह शंकरपुर हाई स्कूल में विशेष कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छात्रों को पढ़ाया एवं विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही, आवश्यक सुधारों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 

आज शाम जिला पंचायत सभागार में दो बैठकें आयोजित की गईं

 

पहली बैठक: दिव्यांगजन के लिए मोबाइल मेडिकल बोर्ड कैंप इस बैठक में 7 फरवरी को डबरा में आयोजित मोबाइल मेडिकल बोर्ड कैंप की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह कैंप विशेष रूप से दिव्यांगजन के मेडिकल चेकअप एवं विकलांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है, जिससे उन्हें अधिकतम शासकीय सुविधाओं का लाभ प्रमाण पत्र के माध्यम से मिल सके।

 

कैंप में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें चेकअप या फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, कैंप में फॉर्म भरने के लिए काउंटर, हेल्प डेस्क एवं पिकअप-ड्रॉप सुविधा की भी समुचित व्यवस्था की समीक्षा की गई।

 

इस बैठक में CMHO, सिविल सर्जन, DPRC एवं टीम, तथा JD सोशल जस्टिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

दूसरी बैठक में जिला पंचायत कार्यालय के समस्त परियोजना अधिकारी* उपस्थित रहे। इस बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई:

 

– CM हेल्पलाइन

– सोलर पैनल योजना

– मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

– दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया

– वन विभाग से संबंधित NOC

– खेल मैदान विकास कार्य

 

इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)के अंतर्गत *आवास+ योजना में पूर्ण हो चुके आवासों की स्थिति एवं लंबित कार्यों* की समीक्षा की गई। साथ ही, लंबित पाए गए प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए (शोकॉज नोटिस) जारी किया गया।

बैठक में बदरपुर के सचिव एवं GRS को फील्ड में बेहतर समन्वय और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देने* का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment