खबर सहारनपुर के सरसावा से
पंचकूला देहरादून नेशनल हाईवे पर सरसावा नकुड रोड पुल के समीप दर्दनाक हादसा
हाईवे पर खड़ी ब्रैंड न्यू कार के ऊपर पलटा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक।
बताया जा रहा है कि हरियाणा ने न्यू कार निकलवा घर जा रहे थे कार सवार।
हादसे के वक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था।
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची थाना सरसावा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गन्नों के ढेर के नीचे दबी कार से गंभीर हालत में एक व्यक्ति को बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे ।
गौरतलब है कि गन्ने से भरे ट्रॉले ट्रक से भी अधिक लोड लेकर चलते है, और दुर्घटना का कारण बनते हैं। सम्बंधित अफसर और पुलिस लकड़ी की ट्रॉली और खनन वाहनों से तो “वसूली” का ध्यान रखते हैं, लेकिन इस ओर तब तक ध्यान नहीं देते, जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़