सहारनपुर से न्यायालय समाचार,
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में महिला हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार संगीता की रही जबरदस्त पेरवी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है धड़ाधड़ सजा
शोएब हत्याकांड के मामले मे 3 अभियुक्तों को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा,सवा 2 लाख रूपए का जुर्माना
अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी अमित त्यागी एवम विवेचक क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावडा का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2012 मे थाना मण्डी क्षेत्र में शोएब हत्याकांड के एक मामले में 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा तथा लगा 2 लाख 25 हजार रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि वादी मौहम्मद अरशद पुत्र रिजवान निवासी कमेला कालोनी,निकट कुरेशियान मस्जिद थाना मण्डी ने राशिद हसन पुत्र जिंदा हसन उर्फ सफी निवासी नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर, जीशान पुत्र फुरकान निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर एवम तनवीर पुत्र वजीर अंधा निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर द्वारा वादी के भाई शोएब को बीच बचाव करने पर जान से मार डालने की नियत से तमंचे व छुरी हमलाकर गम्भीर रूप से घायल करना तथा घायल शोएब की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो जाने के मामले में सभी तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 10-5-2012 को आईपीसी की धारा 302/34 भादवि के तहत एक मुकदमा थाना मण्डी मे पंजीकृत कराया गया था।जिस मामले में पुलिस ने अपनी जांच के बाद सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 13 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-11 द्वारा अभियुक्त राशिद अंसारी एवम तनवीर को कल देर शाम आईपीसी की धारा 302 व 34 भादवि में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई,तथा प्रत्येक अभियुक्त पर 75-75 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया।आपको यह भी बता दें,कि अभियुक्तगण जीशान व तनवीर की विवेचना उपरोक्त अभियोग एसटी न,174/13 एवम अभियुक्त राशिद अंसारी की विवेचना उपरोक्त अभियोग एसटी नम्बर 843/18 पर माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-11 में विचाराधीन रहा।अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में महिला हेड कांस्टेबल एवम पेरोकार संगीता की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी अमित त्यागी,विवेचक एवम क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावडा का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़