खबर सहारनपुर से
संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल में रेस प्रतियोगिता आयोजित
रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
तल्हेडी बुजुर्ग। कस्बे के संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल में रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में स्थित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आदेश कुमार के नेतृत्व में सीसीए एक्टिविटी के अंतर्गत रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के सभी विद्यार्थियों ने रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कक्षा 2 के विद्यार्थियों की फ्रॉग रेस कराई गई जिसमें प्रथम स्थान पर अनोखी,दूसरे स्थान पर कार्तिक व तीसरे स्थान पर इलमा रही। कक्षा तीन से कक्षा 5 तक के बच्चों ने 50 मीटर की साईकिल रेस में प्रथम स्थान पर हर्ष,दूसरे स्थान पर देव और तीसरा स्थान अर्णव ने प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने 100 मीटर की लेमन रेस में सावन ने प्रथम स्थान, आरिज,कनिका, मोहनीश ने द्वितीय स्थान और सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्रों में साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान पर अक्षित और द्वितीय स्थान पर पिनस रहे। विद्यालय के ड्यूटी वॉलिंटियर्स में श्रेया,वंशिका,अंशिका, प्रज्ञा,आयुष तोमर,मनन,अभय, अंशुमन, विशु, आकाश, हेमंत, यशवंत और हंस त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आदेश कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया और रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उपप्रधानाचार्य सारिका त्यागी, दीपांशु वालिया ओर नवनीत आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़