विशेष और अजीत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का जीता खिताब

आजमगढ़ के विशेष को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द डे” के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 

बैडमिंटन टूर्नामेंट खेल का हुआ समापन

 

*दुद्धी सोनभद्र*।टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पर आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार का फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने बाजी मारी और जीत का खिताब अपने नाम कर लिया ।

टी.सी.डी. मैदान पर बैडमिंटन टूर्नामेंट में आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ओबरा के हर्षित और मृत्युन्जय को 21-17 और 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में विशेष और अजीत ने अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का प्रदर्शन किया और ओबरा के जोड़ी को कड़ी चुनौती दी।

इसके बाद, फाइनल मैच में विशेष और अजीत ने दुद्धी के अर्सलान और आकाश श्यामा को 12-21, 11-21 और 10-21 से हराकर खिताब जीत लिया। इस मैच में विशेष और अजीत ने अपनी शानदार खेल क्षमता का प्रदर्शन किया और दुद्धी के जोड़ी को कड़ी चुनौती दी। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड एवं विशिष्ट अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के हाथों संयुक्त रूप से आजमगढ़ के खिलाड़ी विशेष को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द डे” का पुरस्कार दिया गया, जो उनकी उत्कृष्ट खेल क्षमता और मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया।

इस जीत के साथ, विशेष और अजीत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है ।इस दौरान टूर्नामेंट में आमंत्रित अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, और वे इस खिताब को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।इस मौके पर अखिलेश जायसवाल पंकज जायसवाल पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कमल कानू सभासद राकेश आजाद कल्लन खां अयूब खां गौस मुहम्मद खां रमीज आलम रामेश्वर राय के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे । संचालन सलीम खान और शमीम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी सचिव यामीन खान ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों अतिथियों खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment