करौली जिले की नगर पालिका मंडरायल में जिला कलेक्टर नीला सक्सेना तथा जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंगलवार को इलाके का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखी इसके बाद ऐतिहासिक किले का अवलोकन किया और मंगलवार शाम को कलेक्टर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां बारीकी से निरीक्षण किया और साफ सफाई का ध्यान रखने एवं आमजन के कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी दीपक चौहान को दिए। इसके बाद पुलिस थाना पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कंप्यूटर कक्ष ,मालखाना ,बैरक सहित अन्य भवनों का निरीक्षण किया।आपराधिक मामलों मे मुकदमा आदि से संबंधित कार्यों का निस्तारण समय पर करने की निर्देश थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा को दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी प्राचीन किले पर पहुंचे। जहां छोटा तालाब कचहरी सूरजपोल आदि को देखा। इसके बाद प्राचीन भैरवनाथ लहरगिरी मंदिर में दर्शन किए।पुजारी गजेंद्र उर्फ गज्जू महाराज से मंदिर के इतिहास की जानकारी ली।इस अवसर पर रणवीर सिंह, मनमोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह ,ओमपाल सिंह ,प्रिंसिपल, कोमल सिंह ,पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह जादौन आदि ने किले को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग कलेक्टर से की। जिस पर जिला कलेक्टर ने मामले से राज्य सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिलाया।इस दौरान नायब तहसीलदार शीशराम थाना अधिकारी रामचंद्र मीणा रिंकल उपाध्यक्ष ,किशन सिंह ,सोनू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान