नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
शिक्षक पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
हजारीबाग/दारु: दारू थाना क्षेत्र के खैरका में एक शिक्षक के द्वारा तीन नाबालिग बच्चियों के साथ अप्राकृतिक योनाचार करने का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक कौशल कुमार कांत पिता कृष्ण कुमार कान्त दारु खैरिका निवासी है । और पेशे से शिक्षक है वह पेटो के एक स्कूल मे शिक्षक के साथ साथ घर मे भी ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। इसी मोहल्ले की सात, नौ और दस साल के उम्र की तीन बच्चियां घर मे ट्यूशन पढ़ने आती थी। आरोपी शिक्षक इन तीनो बच्चियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था। जिसकी सूचना इन मासूम बच्चियों ने अपने अभिभावकों को दिया। यह मामला पहले गांव के स्तर से सुलझाने का प्रयास किया गया । मामला नही सुलझने पर बच्चियों के माता पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आवेदन देकर करवाई की मांग किया। इतने कम उम्र की मासूम बच्चियों के साथ इस तरह कि दरिदंगी की बात सुन थाना प्रभारी सफीक खान के साथ पत्रकार व ग्रामीण भी भौचक्के रह गये। और सोचने पर विवश हो गए। थाना प्रभारी सफीक खान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर पुलिस दल को भेजा। लेकिन आरोपी शिक्षक घर से फरार हो गया था। दारू पुलिस कौशल कुमार कांत के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार कौशल कुमार कांत को शनिवार को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । दारू पुलिस ने कौशल कुमार कांत को गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया है कि दोषी चाहे कोई भी हो किसी हालत में नहीं बक्शा जायेगा। दारू पुलिस ने गिरफ्तार कर समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरने का काम किया है।