करौली जिले की विधानसभा सपोटरा के ग्राम पंचायत चौडा गांव के पास गांव दुल्लीपुरा में 23 फरवरी 2025 रविवार को बैरवा समाज की तरफ से महापंचायत का आयोजन रखा गया है। जिसमें बैरवा समाज मे फैल रही व्याप्त कुरीतियों पर ठोस निर्णय लेकर नियम लागू किए जाने के लिए।सभी बैरवा समाज के जनप्रतिनिधि पंच पटेल, सरकारी व गैर सरकारी कर्मी अधिकारीयों को गांव दुल्ली पूरा ग्राम पंचायत चौड़ा गांव मे महापंचायत का आयोजन रखा गया है। जिसके व्यवस्थापक अखिल भारतीय बैरवा महासभा शाखा सपोटरा एवं आम बस्ती दुंल्लीपुरा ग्राम पंचायत चौड़ा गांव की तरफ से की गयी है। एवं बैरवा महापंचायत में सभी पधार कर समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करने में अपने सुझाव प्रदान करके हमें अनुग्रहित करें।
*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैला देवी करौली राजस्थान*