इटावा:- समाज सेवी,सोशल वर्कर ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से इटावा नगर में भीषण गर्मी में मूक पशुओ के लिए पीने के पानी के लिए सीमेंट की टँकी रखवाने का काम किया। सोशल वर्कर ग्रुप अध्यक्ष पवन जंगम ने इन टँकीयो को ऐसे स्थान पर रखने का चयन किया है जँहा पर अधिकांश समय मूक पशु एकत्र होते है या फिर उनका आना जाना होता रहता है। ग्रुप के सदस्यों के द्वारा पानी की टँकी रखे जाने को लेकर उनके इस कार्य की सहराहना हो रही है तो वंही दुसरो को भी प्रेरणा मिल रही है की वे भी अपने अपने क्षेत्रों या घरों के सामने गर्मी के दिनों में मूक पशुओ के लिए पीने का पानी की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी अपने स्तर पर प्रयास करे। इस दौरान ग्रुप अध्यक्ष पवन जंगम, लक्ष्मण आर्य, जुगल किशोर प्रजापति, सरीन कोशिक, सुरेंद्र गोस्वामी, मधुसूदन कुशवाह, चिन्नू सोनी, कमल प्रजापति, तुलसीराम प्रजापति ,वार्ड पार्षद कैलाश आर्य, भूपेंद्र नागर, मनोज मीणा, मनोज वैष्णव , सोनू पारेता , ईश्वर नागर, जाकिर हुसैन ,आदि ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद