उदयपुर – महाशिवरात्रि पर्व में लग रही देवगढ़ मैला की तैयारिया सुरु
जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
उदयपुर थाना के अंतर्गत आने वाला बेवगढ़ में महाशिवरात्री के उपलकच्छ पर मैला का आयोजन होता है , जिसमे लाखों लोग पोहचते है, और शिव जी पर जल चढ़ाते है । लोगो का माना है कि शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से सारी मनोकामना पूरा होता है । जिससे की लाखो की भीड़ में स्रधालु देवगड़ मैला में आते है । जिससे की प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी सुरु हो गई है। कल देवगढ़ समिति के द्वारा बैठक हुऐ जिसमे की मैला की रूपरेखा बनाएं गए ।।