रक्तवीर अफसार रजा ने किया जरूरत मंद बच्चे के लिए 24 वा रक्तदान
दुद्धी सोनभद्र।रक्तवीर अफसार रजा ने जरूरतमंद बच्चे के लिए 24वां रक्तदान किया है। यह रक्तदान दुद्धी ब्लड सेंटर में किया गया है।
अफसार रजा उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक हैं और उन्होंने 6 वर्षीय आरसी निवासी बीरबल झारखंड को O+ ब्लड दान किया है।
उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले कई सालों से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क और निस्वार्थ रक्तदान की सेवा दे रही है। इस संस्था ने अब तक लगभग 800 से ज्यादा लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया है।
अफसार रजा ने कहा कि संस्था कई सारे लोगों की मदद के लिए कदम उठा रही है और यहां के लोगों से बहुत ही सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम लोगों के सहयोग से इस काम को अच्छे से कर पा रही हैं।
इस मौके पर उम्मीद फाउंडेशन के सदस्य अफरोज शाह, रामबाबू एल टी, और राकेश तिवारी मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह