
कौशिक नाग-कोलकाता
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री व मालदा की इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी को डी कंपनी का नाम लेकर फोन कर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. चौधरी ने घटना की शिकायत इंग्लिशबाजार थाने में दर्ज करायी गयी है. उनकी सुरक्षा भी बढ़ायी जा रही है. कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि उन्हें फोन कर 20 पेटी (20 लाख रुपये) देने को कहा गया. चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम छह बजे के करीब एक मैसेज आया था. जिसने मैसेज भेजा था, उसने खुद को डी कंपनी का प्रदीप बताया था. मैसेज में लिखा था कि 20 पेटी आपको देना होगा, नहीं तो तुम व तुम्हारे परिवार को ‘ठोक’ देंगे.
शुक्रवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट के करीब एक फोन आया. रिसीव करने पर उधर से बताया कि मैं डी कंपनी का प्रदीप बोल रहा हूं. उसने पूछा कि मैंने जो मैसेज भेजा था, उसे देख लिया है कि नहीं. कल तक यानी शनिवार तक 20 पेटी भेज देना होगा. यदि रुपये नहीं मिले तो इसका अंजाम बुरा होगा. फोन पर जो बात हुई है, इसका रिकॉर्डिंग भी सामने आया है. प्रभात खबर रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. चौधरी ने कहा कि कई मैसेज भेजे गये. पहले तो नहीं देखा, बाद में फोन आया. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.