नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में सांसदीय क्षेत्र के 6 जनों का आकस्मिक निधन हो गया था
सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद ने गांव वालों और मृतकों के परिवारजनों को ढांढस दिया हिम्मत।
आज अहले सुबह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कटकमसांडी प्रखंड स्थित ग्राम कंडसार पहुंचे और यहां ग्रामीणों और शोकाकुल परिवारों से मिलकर गहरा शोध प्रकट किया ।
पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है और लोग मर्माहत हैं। बीते दिनों कुम्भ स्नान के पश्चात् अयोध्या दर्शन कर लौटने के क्रम में यूपी के जौनपुर जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र में एक अत्यंत ही हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में इस क्षेत्र के 6 जनों का आकस्मिक निधन हो गया। आज सभी का शव गांव पहुंचा तो उनके परिजनों का क्रंदन और चीत्कार सुन कलेजा फट रहा था। इस घटना के अन्य इलाजरत घायलों का भी नेताद्वय ने सुध ली और ईलाज में हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया ।
सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद ने गांव वालों और मृतकों के परिवारजनों को ढांढस बंधाया और हिम्मत बढ़ाया साथ ही एक बेटा/भाई के रूप में हमेशा इस विकट परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहने का भरोसा जताया ।
सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर मृतकों की आत्मा की अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने हेतु संबल प्रदान करें ।