अपने विधानसभा क्षेत्र के रेल से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर के डीआरएम, धनबाद से मुलाकात किये

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

अपने विधानसभा क्षेत्र के रेल से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर के डीआरएम, धनबाद से मुलाकात किये – अमित

हजारीबाग/दारू/बरकट्ठा: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के रेल से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर के डीआरएम, धनबाद से मुलाकात की। ज्ञात हो कि उच्च गति ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ट्रैक का घेराबंदी किया जा रहा है। जिसमें मस्केडीह, गोहाल, सर्माटांड, रेभनाडीह जैसे अनेक गांव हैं जो दो भागों में विभाजित हो गए हैं और जिससे रोजमर्रा की चीजों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, ग्राउंड, अस्पताल, अस्मशान घाट, कब्रिस्तान, पॉलिटेक्निक कॉलेज आने-जाने में विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्थान-स्थान पर ओवरब्रिज-अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर आज डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात की।

इसके निमित डीआरएम ने हमें आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में रेभनाडीह, गोहाल और मस्केडीह के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज का प्रस्ताव अविलंब सरकार को भेजेंगे। साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही संभव हो सके, जन सुविधाओं के लिए हम तत्पर हैं। जन सुविधाओं को अधिक से अधिक कैसे सुविधा का लाभ मिले, नुकसान कम हो, आवागमन सुविधाएं अच्छी हों, इसके लिए उन्होंने अथक प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

इसके साथ ही चौबे खरगो पंचायत जाने के लिए मस्केडीह में जो अंडरपास बना हुआ है। वहीं पानी के आवागमन के लिए जो पुलिया बनी हुई है। बड़ानो और बांका में जो पुलिया बनी हुई है, जिसे लोग बांका और बड़ानो के लिए आते-जाते थे, फोरलेन पटरी बिछाने के कार्य में यह दोनों रास्ता आवागमन काफी प्रभावित हो गया है। जिसे लेकर डीआरएम जी के द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया है कि वहां आवागमन की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण किया जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों को सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Comment