खबर सहारनपुर से
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार ने अपनी पुलिस के सहयोग से चोरी/लूट/डकैती एवम जानलेवा हमले का 15 हजारी ईनामी बदमाश किया गिरफतार
जनपद मुजफ्फरनगर निवासी पकड़े गए बदमाश राहुल उर्फ तिगड़ी के कब्जे से मोटर साइकिल,एक फर्जी नम्बर प्लेट,देशी तमंचा एवम कारतूस हुए बरामद
चेकिंग के दौरान कोलकी पुल के पास जबरदस्त घेराबंदी के दौरान हुई इस अन्तर्राज्यीय बदमाश की गिरफ्तारी,
पकड़े गए बदमाश राहुल उर्फ तिगड़ी पर थाना गागलहेडी सहित जनपद मुजफ्फरनगर,मेरठ के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया*
आर्म्स एक्ट/चोरी/जानलेवा हमला/यूपी गुंडा एक्ट-3/लूट/डकैती एवम 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के बड़े अपराधिक इतिहास वाले 15 हजारी ईनामी अन्तर्राज्यीय बदमाश को थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के चलते जबरदस्त घेराबंदी के दौरान,किया गिरफ्तार।जिसके पास मौके से एक बाईक,फर्जी नम्बर प्लेट,देशी तमंचा एवम दो कारतूस भी,किए बरामद।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष सुरेश कुमार आज अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राशिद अली खां,प्रवेश शर्मा,अरूण कुमार,हेड कांस्टेबल सोनू ढाका,राहुल चौहान एवम कांस्टेबल नरदेव कुमार के साथ कोलकी पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक सामने से आ रहे बाईक सवार को पुलिस टीम ने जैसे ही हाथ दिखाते हुए रूकने का इशारा किया,तो इस बाईक सवार ने पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक और तेज दौड़ा लिया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा इस बाईक सवार बदमाश का पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इसकी घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।पकड़ा गया बदमाश राहुल उर्फ तिगड़ी पुत्र बिरम सिंह निवासी गांव पीपलहेडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस टीम द्वारा जब तलाशी ली गई,तो इसके पास मौके से बाईक के अलावा एक फर्जी नम्बर प्लेट,एक देशी तमंचा एवम दो जिंदा कारतूस बरामद किए।पकड़ा गया बदमाश राहुल उर्फ तिगड़ी अन्तर्राज्यीय स्तर का बदमाश बताया गया है,और जिस पर 15 हजार का ईनामी भी घौषित किया गया था,जिस पर सहारनपुर के थाना गागलहेडी सहित जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक जघन्य मामले पंजीकृत हैं।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा भी पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़