
लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कब्जा करने वाला शख्स खुद को पन्ना जिले का सजायाफ्ता और जिला बदर का आरोपी बता दबंगई दिखाता है
जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी बढ़ा रही अपराधिक तत्वों का हौसला
कटनी:- नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र वार्ड क्रमांक एक बाल गंगाधर तिलक वार्ड पहरुआ मंडी के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की चर्चाएं इन दिनों क्षेत्र में आम हो रही है, सर्वाधिक आश्चर्य बात यह भी है कि जिस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उसकी जानकारी क्षेत्र राजस्व विभाग और नपानि के जिम्मेदार अधिकारी को नहीं है अथवा इनकी मौन सहमति से उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है..? अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बतलाया गया है कि यहां अवैध रूप कब्जा करने वाला शख्स खुद को पन्ना जिले का आदतन अपराधी और जिला बदर घोषित है बतलाता है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत होना लाजिमी है लेकिन(सरकारी मुलाजिम)क्षेत्रीय राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की इस दिशा में चुप्पी साधे रहना अपने मूल कर्तव्यों विमुख होकर सरकारी राजस्व कोष में सेंधमारी करना और असमाजिक तत्वों को खुला संरक्षण एवं समर्थन देना प्रतीत होता है| जिला वा स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का इस दिशा में ध्यानाकर्षित कर सरकार के राजस्व कोष एवं जनहित की द्रष्टि न्यायोचित कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा है।।