करौली जिले के मंडरायल घाटी में माल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से चालक और खलासी घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार्यवाहक थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात 2:00 बजे मध्य प्रदेश के सागर से पत्थर के ब्लॉक भरकर हिंडौन रिको में जा रहा था तभी अचानक से ट्रक घाटी चढ़ते समय अनियंत्रित हो गया और सुरक्षा दीवार तोड़ता हुआ पलट गया। जिसमें चालक मोहम्मद अख्तर पुत्र मुंशया निवासी खाट खुर्द थाना सवाई माधोपुर एवं परिचालक जगदीश गुर्जर पुत्र सुआलाल निवासी चौथ का बरवाड़ा घायल हो गए। सड़क पर बिखरे मलवे पत्थर को एक तरफ करवाकर आवागमन चालू कराया उल्लेखनीय है की घाटी में सुरक्षा दीवार जर्जर होने तथा घाटी में भी सड़क और किनारे पर गड्ढे गहरे होने से आए दिन घटनाये होती रहती हैं और पिछले महा भी इसी प्रकार दो-तीन हादसे हो चुके हैं।
*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान*