पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों ने समाज सेवा और होम्योपैथी क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले डॉक्टर आर एस त्यागी का किया सम्मान!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने समाज सेवा और होम्योपैथी में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए डॉक्टर आर एस त्यागी को सम्मानित किया पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि डॉक्टर त्यागी एक अच्छे इंसान के साथ बहुत बढ़िया होम्योपैथ भी है जो कई लाइलाज बीमारियों का सफल इलाज कर रहे है पार्षद समीर अंसारी और पार्षद इज़हार मंसूरी ने कहा कि लोगो की मदद के लिए डॉक्टर त्यागी हमेशा तैयार रहते है पार्षद गुलजेब खान और पार्षद जफर अंसारी ने होम्योपैथी के फायदे बताए पार्षद सईद सिद्दीकी और पार्षद आसिफ अंसारी और पार्षद रईस पप्पू ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगा पार्षद उनको सम्मानित करेंगे सभी पार्षदों ने शाल और फूल देकर उनको सम्मानित किया!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़