करौली जिले के आस्था धाम केलादेवी में सपोटरा विधायक श्री हंसराज मीणा जी 23 फरवरी 2025 रविवार को मंगलम भारती माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय केलादेवी में आयोजित अभिभावक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। और उपस्थित गणमान्यो के साथ मां भारती एवं उनके वीर सपूतों की तस्वीर पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ चालू किया। और इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेकों संस्कृत व देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किए एवं विधायक जी ने शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका हौसला अफजाई किया। एवं विद्यालय के सभी गुरु जनों के द्वारा माला पहनाकर केला माता की तस्वीर भेंट की और विधायक जी ने सभी के आदर्श सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया।
*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान*