
आज हमारे लिये बहुत बड़ा दिन व हमारे लिए बहुत सोभाग्य की बात है हम आज सहारनपुर जनपद के ग्राम मिरगपुर की पावन धरती पर बाबा बर्मज्ञानी बाबा फ़क़ीरदास जी का मेला महोत्सव में पहुंचे बाबा फ़क़ीरदास 553 वर्ष पूर्व ग्राम मिरगपुर में उनका सुभआगमन हुआ था तभी से ग्राम मिरगपुर निवासी कोई भी नशा धूम्रपान लहसुन पियाज शुद्ध सात्विक भोजन का उपभोग करते है गांव की शीमा के अंदर बाबा फ़क़ीरदास जी की इतनी कृपया है कि 553 वर्ष के बाद भी गांव का पूरा वातावरण पूरी तरह से सात्विक है आज भी मिरगपुर ग्रामवासी बाबा फ़क़ीरदास जी के आदेशों का सुद्ध सात्विक भोजन व नशा मुक्ति के आदेश का पालन कर रहे हैं यह बहुत सोभाग्य की बात है हम सभी साथी आज पहली बार बर्मज्ञानी सिद्ध पुरूष बाबा फ़क़ीरदास जी के दर्शन लाभ प्राप्त किया और हम धन्य हो गए गांव मिरगपुर में आज प्रत्येक घर मे उत्सव का माहौल था जो देखते ही बनता है प्रत्येक घर मे आज बाबा फ़क़ीरदास जी के मेला उत्सव में आने वाले भक्त जन जिनकी संख्या लाखो में होती है उनके भोजन प्रसाद की व्यवस्था शुद्ध देसी घी व सात्विक भोजन बनाया गया था पूरे गांव वाले प्रत्येक भक्त के लिए भोजन खाने पीने व उनके ठहरने की इतनी सुंदर व्यवस्था और मिरगपुर ग्रामवासियों का आत्मीय भाव व अतिथि देवोभव का सम्मान देखते ही बनता था मैं इस ग्रामवासियों को इस पुनीत कार्य सनातन संस्कृति को बढ़ाने में 4 चांद लगा रहे है मेरा मन बहुत गद गद व प्रसन्न है मैं प्रभु परमपिता परमात्मा बाबा फ़क़ीरदास जी से यही कामना करता हु मिरगपुर ग्रामवासी दिनदुनि रातचोग्नि उन्नति की ओर आगर्सर हो और सनातन धर्म का ऐसे ही झंडा बुलंद करते रहे हम भी अपने परममित्र बड़े भाई चौधरी प्रेम सिंह जी के निमंत्रण पर गांव मिरगपुर में पहुंचे थे उनका बहुत बहुत आभार जिन्होंने हमे आज ऐसी पूण्य आत्मा सिद्ध बाबा बर्मज्ञानी बाबा फ़क़ीरदास जी की सिद्धकुटी में पहुंच कर उनका दर्शन कर धर्मलाभ कमाया बाबा फ़क़ीरदास जी की जय भारत माता की जय
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़