कोटरी गांव में गोली मारकर फरार चल रहे आरोपी हुए गिरफ्तार।

करौली जिले में हिंडौन के पास गांव कोटरी में दुकान पर बैठी महिला पर कुछ दिन पहले पैर में गोली मारने वाले फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में महिला पर सरे आम फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन किया और पुलिस टीमों ने आगिर्री,पालनपुर, गंगापुर, जयपुर व हिण्डौन में शातिर बदमाशों के छुपने के सभी ठिकानों पर कांस्टेबल प्रधान जहाज व धर्मेंद्र सिंह की पुख्ता सूचना के आधार पर शातिर अपराधियों को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी रविंद्र उर्फ हिटलर निवासी पालनपुर को थाना प्रभारी पुरुषोत्तम लाल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। तथा शातिर बदमाश के खिलाफ जयपुर व करौली में चोरी,लूट,अवैध हथियार तस्करी और मारपीट के अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे दर्ज है। एवं अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

 

*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान*

Leave a Comment