करौली जिले के गांव मामचारी में दिनांक 23 फरवरी 2025 को आदर्श अथाई जोहर गार्डन मामचारी में आम बस्ती सर्व समाज की पंचायत रखी गई। जिसकी अध्यक्षता श्री लोहरया पटेल, हरी चरण,किरोड़ी पटेल नथुआ पटेल एवं सभी पटेलों की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में फैल रही व्याप्त कुरीतियों के निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई,और निर्णय लिया गया,जैसे गोद भराई बंद,जन्मदिन मनाना बंद,टीका प्रथा बंद,और सभी प्रकार के नशे जूआ सट्टा डेमो तथा रात्रि 10:00 बजे बाद सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी एवं वैवाहिक कार्यक्रम दिन के समय पर ही पूरे कीए जाएगें बारात दिन में आकर दिन में ही वापस की जावेगी,दहेज प्रथा बंद शादी मे डीजे एवं आतिशबाजी बंद रहेगी,शोक सभा में कच्ची पक्की रसोई बंद,तीए की बैठक में केवल दो पुरुष और दो महिला ही जाएंगे, भात में केवल पहरावनी व पेट पहराबनी होगी, जामने में केवल सास व दादी सास को ही कपड़े बेस दिए जाएंगे, शादी का निमंत्रण मोबाइल द्वारा ही दिया जाएगा,भाई दौज पूर्णता बंद राहेगी महिला द्वारा सोशल मीडिया चलाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी शिक्षा एवं खेलकूद पर बच्चों को पूरा सहयोग दिया जाएगा,किसी भी कार्यक्रम शादी एवं धार्मिक कार्यक्रम का समय शाम 6:00 बजे तक रहेगा,और गांव की सीमा में पशु बलि,पक्षी बाली व मीट मांस की दुकान पर पूर्णता से पाबंदी रहेगी और यह नियम कानून आम बस्ती सर्व समाज मामचारी गांव के पंच पटेलों ने बनाए हैं। यदि कोई भी गांव मे सर्व समाज जाति के आदमी नियमों का उल्लंघन करता है,तो वह गांव के पंचों का अपराधी माना जाएगा,और पहली बार कानून तोड़ने पर ₹1100 का जुर्माना होगा। यदि दोबारा गलती करता है तो 5100 जुर्माना देना होगा।यदि इन अपराधियों का अन्य कोई आदमी सहयोग करता है,तो वह भी अपराधी माना जाएगा।यह फैसला गांव के पंचों ने सोच समझ कर लिया है,इसमें कोई उल्टा पलटी करता है तो वह धर्म विचलन माना जाएगा। यह नियम 1 मार्च 2025 से सर्व समाज मामचारी गांव में लागू कर दिए जाएंगे।
*जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान*