प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्वालियर जिले के किसानों के खातों में पहुँचाई धनराशि

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्वालियर जिले के किसानों के खातों में पहुँचाई धनराशि

मेला रोड स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं कलेक्टर भी हुए कार्यक्रम में शामिल

किसानों को प्रतीक स्वरूप बांटे गए सम्मान निधि के प्रमाण-पत्र

ग्वालियर 24 फरवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर जिले के एक लाख 14 हजार 407 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वी किस्त के रूप में 22 करोड़ 86 लाख 14 हजार रूपए की धनराशि अंतरित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम के जरिए देश भर के किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए धनराशि पहुँचाई, जिसमें ग्वालियर जिले के किसान भी शामिल हैं। भागलपुर में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान व बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार सहित केन्द्र व राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण मौजूद थे।
ग्वालियर में यहाँ मेला रोड स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जय प्रकाश राजौरिया व ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने जिले के किसानों को प्रतीक स्वरूप किसान सम्मान निधि के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री शैलेन्द्र सिंह कुशवाह व उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री आर एस शाक्यवार तथा जिलेभर से आए कृषकगण मौजूद थे।

फार्मर आईडी अवश्य बनवाएँ अन्यथा आगे से सम्मान निधि खाते में नहीं पहुँचेगी

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें। आगे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं की धनराशि खाते में तभी पहुँचेगी, जिनकी फार्मर आईडी होगी और उन्होंने ईकेवायसी करा ली होगी।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ व सरसों उपार्जन के लिये अपना पंजीयन कराने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिये पंजीयन जरूरी है। किसान भाई अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही किसान एप व एमपी कियोस्क इत्यादि के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है।
ब्यूरो चीफ गजेंद्र सिंह यादव

Leave a Comment