नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
उपायुक्त के जनता दरबार में कुछ माह पूर्व आए गंभीर रोग से पीड़ित राजेश कुमार के हृदय रोग संबंधी दवाओं के लिए उपायुक्त ने सौंपा चालीस हजार का चेक
हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा हर मंगलवार एवं शुक्रवार को जिले के दूर दराज से आए ग्रामीणों के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले के तमाम जनमानस आस लगाए अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखते है तथा उपायुक्त द्वारा भी लगातार आमजनो से मिलकर उनकी समस्याओं को कम करने के प्रयास करतीं है।
आज इसी क्रम में कुछ माह पूर्व आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर बड़कागांव प्रखंड के पकरी बरवाडीह निवासी राजेश कुमार ने अपनी हृदय रोग के चिकित्सीय सहायता हेतु मदद की गुहार उपायुक्त के समक्ष लगाई थी। उपायुक्त ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सीएसआर मद से इनके इलाज के उपरांत लगने वाले दवाइयों के खर्च के लिए चालीस हजार का चेक सौंप कर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान की।
उपायुक्त ने एचडीएफसी बैंक, आनंदा चौक शाखा के सीएसआर मद का उपयोग हेतु एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ रंजन एवं शाखा प्रबंधक राजन सिंह से वार्ता कर तत्काल राहत हेतु वित्तीय सहयोग का निर्णय लिया एवं यथाशीघ्र लाभुक को चेक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
चेक को पाकर प्रभावित लाभुक और इनके परिजनों ने उपायुक्त को इस मदद के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी मौजूद थे।