महाकुंभ से लौटकर हैदराबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार तेवरी के समीप डिवाइडर से टकराई

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

महाकुंभ से लौटकर हैदराबाद जा रहे श्रद्धालुओं की कार तेवरी के समीप डिवाइडर से टकराई, एक महिला की मौत 6 अन्य घायल,

कटनी। स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेवरी के समीप देर रात हुए दर्दनाक हादसे के कुछ घंटे बाद ही सोमवार सुबह 7 बजे एक बार फिर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर हैदराबाद जा रही कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेवरी के समीप सोमवार 24 फरवरी की सुबह 7:15 बजे प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर हैदराबाद जा रही अर्टिगा कार बाईपास में बनी पुलिया के डिवाइडर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कर में 7 श्रद्धालु सवार थे। कार चालक को नींद का झोंका आने के कारण कार अनियंत्रित होने की आशंका जताई गई। घायलों को स्थानीय शासकीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।।

Leave a Comment