आज दिनांक 24 /02/25 को अधिष्ठाता डॉ आर के एस धाकड़ जी ने बर्न एवं प्लास्टिक यूनिट , शल्य चिकित्सा विभाग में आकर बीते दिनों कुत्ते के काटने से अति गंभीर रूप से घायल हुए मासूम रविकांत उम्र 7 वर्ष का हालचाल जाना एवं आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी के समय अधिष्ठाता महोदय द्वारा बच्चे को उपहार स्वरूप किताबें ,स्कूल बैग और कपड़े देकर बच्चे का हौसला बढ़ाया एवं उसके स्वास्थ्य एवं उत्तम भविष्य के लिए कामना की साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार चिकित्सकीय सहायता के लिए आश्वस्त किया जिसके उपरांत डिस्चार्ज किया गया
इलाज में निम्न चिकित्सकों की अहम भूमिका रही –
डॉ प्रशांत श्रीवास्तव head
डॉ मुकेश सिंह नरवरिया बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन( यूनिट इंचार्ज )
डॉ श्याम गुप्ता बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन
डॉ अभिषेक अम्ब निश्चेतना चिकित्सक
डॉ प्रिया श्रीवास्तव चिकित्सा अधिकारी
डॉ दिलीप गर्ग, पीडियाट्रिक सर्जन
डॉ दिनेश सिंह RSO
डॉ मोहित दासवानी RSO
डॉ निकिता पांडे RSO
एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ
