अम्बाकोला में उत्पाद विभाग हजारीबाग एवं कोडरमा उत्पाद की संयुक्त छापेमारी की गई

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।

अम्बाकोला में उत्पाद विभाग हजारीबाग एवं कोडरमा उत्पाद की संयुक्त छापेमारी की गई।

हजारीबाग : चौपारण थाना क्षेत्र के अम्बाकोला में उत्पाद विभाग हजारीबाग एवं कोडरमा उत्पाद की संयुक्त छापेमारी की गई जहां एक घर से भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब, स्परिट, केरामेल एवं खाली बोतल जब्त किया गया। इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों मे से सोमा मुंडा, पि.-सनिका मुंडा के घर से छापेमारी की गई । अन्य संलिप्त की जांच की जा रही है। खबर छपने तक नाम स्पष्ट नही हो पाया है। छापेमारी दल : सुमितेश कुमार उत्पाद अवर निरीक्षक शिवसागर महतो, उत्पाद अवर निरीक्षक कोडरमा अंटोनी बागे सहायक अवर निरीक्षक
अनूप सिंह, आरक्षी, गृहरक्षक दल

Leave a Comment