तेजल संकट को लेकर कलेक्टर के आदेश
अगामी समय मे पेयजल संकट को लेकर नज जल संसाधन विभाग ने किये टोल फ्री नम्बर
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली कलेक्टर महोदय नरेंद्र सुर्यवंसी के निर्देश पर चिचोली ब्लॉक मे आगामी समय मे भीषण गर्मी तथा पेयजल संकट के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु ग्राम पंचायतो मे सचिव सरपंच से क्षेत्र की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है जिसके बाद भी पेयजल समस्या हो तो PHE विभाग से समन्वय कर आवश्यक तैयारियां की जा सकें और पेयजल आपूर्ति कर सके और यदि आपके संज्ञान में पेयजल संबंधी कोई समस्या है या परेशानी हो तो कृपया संबंधित पी एच ई विभाग को अवगत कराएं, जिससे समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके
इसके अतिरिक्त पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या को आप निम्नलिखित कंट्रोल रूम नंबर पर भी दर्ज करा सकते हैं
(1) 8319805034 ( SD0 )
(2) 9425488026 ( गुप्ता सर )
(3) 9993980441 ( रमेश सर )
नम्बर पर फोन कर पेयजल संकट का निराकरण कर सके।