खबर सहारनपुर के थानों से
थाना फतेहपुर,थाना देवबंद,थाना तीतरों,थाना नानौता,थाना मण्डी,थाना गागलहेडी एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 तमंचा धारी बदमाशो पर बडी कार्रवाई,2 देशी तमंचो व कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार
इंस्पेक्टर देवबंद बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,कोहिनूर पैलेस मे शादी समारोह के दौरान युवक को चाकू मारकर मोंत के घाट उतारने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,आलाकत्ल चाकू भी हुआ बरामद
थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की 2 वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए 5 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया एक शातिर वारंटी,1 चाकू धारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम की भी 2 शातिर वारंटियो पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार। की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय पाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान देवरत्ना फार्म के सामने जाने वाले रास्ते से,एक तमंचा धारी बदमाश आर्यन पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम चौन्दाहेडी को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ उस समय पकडा,जब यह बदमाश चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही इधर उधर भागने लगा,जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।जबकि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान फतेहपुर भादो बिजलीघर गांव कमालपुर की और जाने वाले रास्ते एक और तमंचा धारी बदमाश मांगेराम पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी ग्राम अलीपुर सम्भालकी उर्फ गोल्ली को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में 2 हत्यारों को किया गिरफतार।आलाकत्ल चाकू भी हुआ बरामद।आपको बता दे,कि कल कोहिनूर पैलेस देवबंद में डीजे के गाने पर नाचनेको लेकर शादी समारोह में आए एक युवक तसव्वर की कुछ युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या की और फरार हो गए।जिस मामले पर मुकदमा पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी ने हत्यारो की गिरफ्तारी हेतू 2 पुलिस टीमों का गठन कर हत्याभियुक्तों की तलाश में लगा दी।जिस मामले पर उपनिरीक्षक विकास चारण एवम रविन्द्र कसाना ने अपनी पुलिस टीम के त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हत्याभियुक्तों जावेद उर्फ कलवा पुत्र मतलूब निवासी ग्राम फौलादपुर सांपला रोड एवम शमशाद पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम नरा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मकबरा रोड स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया।इस हत्याकांड में चार लोगो को नामजद किया गया है।पकड़े गए हत्यारो की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।इसके अलावा थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा। के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए मारपीट के मामले के एक शातिर वारंटी नीटू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम बेरखेडू मुसलमान को दबिशो के चलते गिरफ्तार किया,तो वहीं इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक मदनपाल ने अपने एक दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक और शातिर वारंटी सोनी पुत्र रामकिशन निवासी क़स्बा तीतरों को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवम प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र की शांति मे खलल डालने का प्रयास कर रहे 5 लोगों शोएब पुत्र महमूद,आशू पुत्र अलीहसन,शाहफेज पुत्र फैय्याज,दानिश पुत्र इशाक एवम समीर उर्फ अब्बास पुत्र अफजाल हुसैन सभी निवासी कस्बा नानौता का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए एक शातिर वारंटी तस्लीम पुत्र नसीम निवासी कमेला कालोनी पीर वाली गली को किया गिरफतार।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा व अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी रमेश पुत्र फुल्लू निवासी ग्राम भाभरी को दबिश के दौरान किया गिरफतार।इसके अलावा *थानाध्यक्ष सुरेश कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राशिद अली खां ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते चेकिंग के दौरान गागलहेडी के पुराने पुल से एक चाकू धारी बदमाश अनस खां पुत्र वाजिद खां निवासी कैलाशपुर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों मशकुर पुत्र शकूर निवासी खेड़ा अफगान एवम साजिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम नवाजपुर को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़