राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में विधायक जी ने सपोटरा क्षेत्र की प्रमुख मांग रखी

करौली जिले की सपोटरा विधानसभा के विधायक श्री हंसराज मीणा जी ने दिनांक 24 फरवरी 2025 को राजस्थान विधानसभा के बजट 2025 -26 की चर्चा में शामिल करणपुर घाटी का काम करवाने के लिए कैला देवी में बस स्टैंड,सपोटरा क्षेत्र में खेल स्टेडियम और गंगापुर से ताजपुर होते हुए केलादेवी के लिए रेलवे लाइन व केलादेवी के लिए नगर पालिका का दर्जा एवं किसानों को तारबंदी के लिए घोषणा, ताजपुर से खेडला बिच्छू धोना होते हुए सवाई माधोपुर के लिए रोड बनवाने के लिए बथुआखो से भांकरी गुरदह सकरा मोड़ से मंडरायल के लिए रोड, नरौली डांग को phc से chc में करवाने की घोषणा, बालोती व चौडागांव गांव में phc खोलने के लिए और कृषि भवन मंडी सपोटरा मंडरायल खेड़ली के लिए और श्यामपुर में रीको लगवाने के लिए एवं मदन मोहन जी मंदिर के दर्शनीयोजाने के लिए रास्ता पुराने पावर हाउस से केला मैदान,नदी गेट होकर ढोलीखार होते हुए दरबाजा से मदन मोहन जी मंदिर आदी के लिए सदन की कार्रवाई के दौरान मांग रखी एव प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमार जी के द्वारा 2025 -26 में निर्वाचन क्षेत्र सपोर्टर में हुई ऐतिहासिक सौगातो को लेकर सदन के माननीय सभापति महोदय मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जी का विधायक श्री हंसराज मीणा जी ने आभार व्यक्त किया।

*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केला देवी करौली राजस्थान*

Leave a Comment