खबर सहारनपुर से
सहारनपुर
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
हरे भरे पेड़ों पर चलाए जा रहे कुल्हाड़े पर तत्वरीय कार्यवाही करते हुवे पेड़ कटान को रुकवाया गया हे वहीं दूसरी ओर कैलाशपुर के ग्राम उग्रराहु के जगल में चोरी से काटे जा रहे प्रतिबंधित खरे के आधा दर्जन पेड़ो काट लिया गया हे जिसपर विभागीय उच्च अधिकारी संवेदना चौहान द्वारा संपर्क करने पर जानकारी मिली कि कैलाशपुर स्थित उग्राहु के जगल में खैर के छह प्रतिबंधन पेड़ों को काट लिया गया था
जिसमें विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुवे पेड़ काटने वालो पर मुकदमा लिखने के आदेश कर दिए गए हैं
साथ ही बताया कि जनता रोड स्थित चाटका ग्राम में आम के बाग को काटा जा रहा था
उसे भी रुकवाया गया हे
वहीं वन विभाग के क्षेत्रीय वन दरोगाओं पर भी सवाल उठता हे कि आखिर क्या उन्हें इन खैर के पेड़ काटने की सूचना क्यों नहीं मिली वही अगर क्षेत्रीय वन दरोगा को अगर सूचना देते हैं तो या कोई जानकारी पता करना चाहते हैं तो उनके फोन भी नहीं उठाते
क्या विभाग के उच्च अधिकारी इन दरोगा पर भी कार्रवाई करेंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़