खबर सहारनपुर नगर निगम से
माहे रमजान और होली पर्व और शिया कब्रिस्तान की दीवार और सफाई के लिए पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और निगम के अधिकारियों से मिला बोले अधिकारी पहले से होगी बढ़िया व्यवस्था!
सहारनपुर मंडल आयुक्त से मिलने के बाद आज पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और निगम के अधिकारियों से मिला पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि 1 मार्च से रमज़ान शुरू हो रहे है नगर और 32 गांवो में सफाई/पानी/स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो रात में जब लोग तराबीह पड़ने जाए तो स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुचारू हो जहां जहां निगम के ट्यूबवेल पर जनरेटर नहीं है वहां जनरेटर की व्यवस्था हो,पुल कंबोह वाले कवर नाले की सफाई हो,सीवर ब्लॉकेज खुलवाए और टूटे सीवर ढक्कन लगवाने का काम हो, जहां जहां सफाई कर्मचारियों की कमी हो पूर्ति हो,आनंद नगर पार्क का पुराना नलकूप का कमरा हटे,खटीकान मोहल्ले की 2 आपचिक की सफाई हो,पार्षद मंसूर बदर ने सिंचाई विभाग की लापरवाही से गिरी शिया कब्रिस्तान की दीवार को बनवाने और रजबहा की सफाई और रात में ही नगर निगम से कब्रिस्तान से पानी निकलवाने के लिए मेयर और नगर आयुक्त और गराज विभाग का शुक्रिया अदा किया पार्षद समीर अंसारी पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद ज़फ़र अंसारी पार्षद आसिफ अंसारी पार्षद रईस पप्पू पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद मोहर्रम अली पप्पू पार्षद एडवोकेट जावेद ने भी अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के लिए अपने पत्र सौंपे अधिकारियों ने कहा कि पूर्व से बढ़िया व्यवस्था सभी पर्वो पर मिलेगी!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़