विना पुलिया निर्माण कराये हो गया भुगतान
टीकमगढ़ जनपद पंचायत पलेरा के ग्राम पंचायत गुड़ा नजदीक पाली के अंतर्गत ग्राम अलोपा पंचायत में गाँव, गरीबो के लिए कल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा और पंचायत का विकास होंगा लेकिन लगभग 2 साल होने जा रहे हैं,पाया क्या हैं, गरीबो पर अत्याचार, मनमर्जी से भ्रष्टाचार हो रहा हैं, फर्जी बिल बनाकर शासन के पैसो का दूर प्रयोग हो रहा हैं, लेकिन अधिकारी मिली भगत में आज तक जाँच नहीं हुई, न ही कार्यवाही, बस सचिव, को बार – बार एक पंचायत से दूसरे पंचायत में हटाया जाता हैं, कार्यवाही स्थगित हो जाती है।
इसके बाद भ्रष्टाचार फिर शुरू हो जाता है।
वर्तमान में भी डलका नाम पुलिया अलोपा के नाम से 2 लाख 35000 हजार रूपये फर्जी बिल बनाकर पैसे निकाल लिए हैं, और लोकेशन कि वीडियो भी हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा हैं कि न तो सीमेंट लगा हैं,न 20 mm और 40 mm के गिट्टी एक रूपये कि खर्च नहीं किये गए। सिर्फ पानी बह रहा हैं।
इसका जिम्मेदार कौन होंगा।
न तो अधिकारी देखने जाते हैं, और पैसे का बंदरबाट करके चुप हो जाते हैं। आज तक जितने काम हुए हैं कोई रिकॉर्ड नहीं हैं,
मेरा मकसद विरोध करना नहीं हैं, मेरा मकसद हैं, जनता ने सेवा करने का अवसर दिया हैं, तो एक -एक पैसा का सदप्रयोग विकास कार्य में होना चाहिए। जाँच होकर, पूरे विकास कराये जाये, और
भृष्टाचार बंद करें।
ब्यूरो टीकमगढ़ दित्यपाल राजपूत