
जिले में आज से गेंहू की खरीद बंद हो जाएगी। खरीद बंद होने में महज एक दिन शेष रहने के कारण सोमवार को मंडी में सेंटरों पर किसानों की भीड़ रही और तौल करने को लगे रहे। रिकार्ड के अनुसार अभी तक जिले में 38119 किसानों से 2.11 लाख एमटी की खरीद की जा चुकी है और उतार भी 21 सौ टन का हो चुका है।
इस बार शासन ने गेंहू खरीद के लिए 15 जून की तारीख नियत कर दी थी। इधर देहात क्षेत्र के सेंटरों पर आवक न होने से करीब बीस दिन पहले सभी देहात के सेंटरों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत मंडी में ही 46 सेंटरों पर खरीद हो रही है। अब आज से सरकारी खरीद बंद कर दी जाएगी। बंद होने में मात्र एक दिन शेष होने पर सोमवार को मंडी के सेंटरों पर किसानों की भीड़ रही और हर कोई तौल कराने में लगा रहा। शासन के आदेश पर मंगलवार की शाम को खरीद हो जाएगी।
फैक्ट फाइल
2.11 लाख एमटी अभी तक हुई जिले में खरीद
3119 किसानों ने सेंटरों पर किया अपना गेंहू ब्रिकी
418 करोड रुपए बना किसानों का अभी तक लिए गए गेंहू का
था
390 करोड का किया जा चुका है किसानों को भुगतान
जिले में आज से सरकारी खरीद बंद हो जाएगी। मंडी के ही सेंटर संचालित हो रहे थे और वहीं पर किसानों से खरीद हो रही थी। इस बार शासन से कोई लक्ष्य नहीं दिया गया था।
डा. अविनाश झा, डिप्टी आरएमओ
पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़