ग्रैंड विटारा कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत , बाइक सवार रेफर 

ग्रैंड विटारा कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत , बाइक सवार रेफर

 

दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में तीर्थयात्रियों की अनियंत्रित ग्रैंड विटारा कार के चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बाइक सवार साथी युवक गभीर रूप से घायल हो गया।जिसे चिकित्सकों ने गम्भीर हालात को देखते हुए घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि हिंडाल्को के संविदा दो कर्मचारियों ने अपनी बाइक से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे कि मझौली गांव के गोपी मोड़ के समीप करीब साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रही तीर्थयात्रियों की ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें नन्दलाल गुप्ता 50 पुत्र स्व0 बच्चा साह निवासी महुली बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार साथी युवक राजेन्द्र गुप्ता 50 पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी हिराचक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उक्त घटना की सूचना चिकित्सा के द्वारा मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दिया दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। मृतक के तीन बेटे हैं जिसमें दो विवाहित है ।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment