कन्हरेश्वर महादेव मंदिर पर अखंड कीर्तन प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
दुद्धी सोनभद्र।महाशिवरात्रि के अवसर पर कनहर नदी तट के कन्हरेश्वर महादेव शिव मंदिर में आयोजित अखंड कीर्तन प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद को ग्रहण किया ।
मंदिर के कन्हरेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव माता पार्वती और भगवान गणेश की आकर्षण प्रतिमा स्थापित है साथ ही मंदिर परिसर में मां दुर्गा मां काली भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी बजरंगबली भैरो बाबा आदि की प्रतिमा भी स्थापित है ।कन्हरेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्य शनि कश्यप ने बताया कि बीते कुछ माह पूर्व मां लक्ष्मी की प्रतिमा खंडित हो चुकी थी , नए प्रतिमा को स्थापित करने हेतु प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उपरांत लोगों में प्रसाद वितरण किया गया ।महाशिवरात्रि पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता महादेव के दर्शन पूजन में लगा रहा ।वहीं महादेव पर रुद्राभिषेक मंदिर के पुजारी श्री श्री 1008 श्री रामकेवल दास जी की अगुवाई में संपन्न हुई ।इस दौरान महाशिवरात्रि पर कन्हरेश्वर महादेव मंदिर के परिसर को बड़े आकर्षण ढंग से सजाया गया । रात भर चले अखंड कीर्तन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे के महाप्रसाद को ग्रहण कर पुण्य के भागी बने ।इस मौके पर मुख्य रूप से नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन गोपाल प्रसाद राजेश्वर प्रसाद प्रमोद कुमार जितेंद्र चंद्रवंशी सहित कन्हरेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्य भोलू सोनू शनि कश्यप ऋतिक कन्हैयालाल शिवम् केशरी अजित टिंकू कल्लू अमन शिवम् रावत प्रशांत कुमार रिशु विवेक नीरज पवन के अलावा काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह