
चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
हर महादेव से गूंजयमान हुआ शिवालय । मेला प्रारंभ
गंगरार
सारणेश्वर महादेव प्रबंधकारिणी समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर मेला बुधवार को भगवान सारणेश्वर महादेव के महाअभिषेक के साथ प्रारंभहुआ। बुधवार को प्रातः 9:15 बजे ट्रस्ट की परंपरा अनुसार मौली बंधन खोलकर भगवान सारणेश्वर की पूजा अर्चना कर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट पंकज बडगूजर, अध्यक्षता सुरेशचंद्र शम शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत, तहसीलदार पुष्पेंद्र ष्पेंद सिंह राजावत, थाना अधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा द्वारा प्राचीन परंपरा अनुसार चार दिवसीय मेले की जानकारी दी।
जिसमें बताया कि सारणेश्वर महादेव में क्षेत्र के शिव भक्तों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है, यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन कर मेले का लुफ्त उठाते है। साथ ही व्यवस्था तथा चार दिवसीय मेले के विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर ने मेले के भव्य आयोजन में प्रशासन की और से हर संभव योगदान देने देने का आश्वासन दिया । इधर महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से बैंड बाजे व ढोल धमाको के साथ शिव भक्त नाचते कूदते भगवान शिवि को पालकी में विराजमान कर नगर के विभिन्न मार्गो से म शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शिव तांडव व नृत्य म भगवान शिव की बारात में बाल कलाकारों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। मार्ग में जगह-जगह पर ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इधर महाशिवरात्रि पर्व पर अल सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली स भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक बिलपत्र, च भांग, धतूरा, दूधदही एवं गंगाजल आदि से अभिषेक स कर पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने की पर्थना की इधर मेले मेश्रद्धालुओं द्वारा मेले में लगे झूले, चकरी, डॉलर आदि का खुब लुफ्त उठाया। साथ ही मेले में श्रद्धालुओं ने दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं की भी खूब खरीद दारी की गई। साथ ही नि विभिन्न व्यंजनों का आनन्द लिया ।